Learn Termux Basic
आज मैं बताने वाला हु की Termux basic क्या है ओर ये आवस्यक क्यों है सीखना सरल शब्द में बताऊंगा । Termux basic यदि नही जानोगे तो Termux में कुछ नही कर पाओगे इसलिए ये सीखना अति आवस्यक हम कुछ command दे रहे है जो basic में सीखना आवस्यक होता है तो फिर में नीचे एक एक कमांड दे रहा हूँ और कमांड का अर्थ भी बताऊंगा।
टेरमुस सभी एंड्राइड के लिए उपलब्ध है किंतु 4.4.4 के पश्चात इससे कम version में ये termux उपलब्ध ही नही है।
Termux इनस्टॉल करने के पश्चात सबसे पहले ये सीडीओ कमांड डालना है जो नीचे है।
apt update apt upgrade termux-setup-storage
ये दोनो कमांड डालने पर Termux में सारा packages अच्छे से इनस्टॉल होता है ओर termux-setup-storage ये कमांड से Termux में कुछ भी करने पर permission denied नही लिखेगा इसलिए ये करना आवस्यक है।।
कोई भी paackages इनस्टॉल कैसे करते है वो कमांड भी नीचे में बताऊंगा ओर कोई भी packages इनस्टॉल करना रहेगा तो उसका कमांड केवल डालोगे Termux में तो वँहा बता दिया जाता है कि कैसे इनस्टॉल होगा ये कमांड ओर अपना से इनस्टॉल करने का कमांड बताते है उदाहरण के लिए मुझे git,python,python2,curl,php,wget ये सब इनस्टॉल करने का कमांड में नीचे बता रहा हु देखो।
apt-get install package_name example:- apt-get install git apt-get install python apt-get install python2 apt-get install php apt-get install curl apt-get install wget
दूसरा कमांड भी है जिससे packages इनस्टॉल होता है वो भी देख लो।
pkg instaLl packages_name Example :- pkg install git pkg install python pkg install python2 pkg install curl pkg inatall php pkg install wget
ये सब कमांड जो ऊपर में है वो सब से कोई भी packages इनस्टॉल कर सकते हो अब जानते है कि कोई फ़ाइल copy कैसे करेंगे और कोई फ़ाइल का नाम कैसे बदल जायेगा और कोई फ़ाइल move कैसे होगा और कोई भी tool इनस्टॉल करने के पश्चात वो फोल्डर में कैसे जाएंगे और कैसे कोई फ़ाइल चलाएंगे सब एक एक कार के नीचे बता रहे है।
cd folder-name cd ..
ये जो ऊपर cd कर के जो कमांड बताये है उससे कोई भी folder के अंदर जा सकते हो और cd .. ये कमांड से फोल्डर से बाहर निकल जाओगे ।
ls ls -a
ऊपर जो दो कमांड दिए है उसका अर्थ बता रहे है ls करोगर तो वँहा जो भी होगा वो दिखेगा ओर ls -a से वो फ़ाइल फोल्डर भी दिखेगा जो छिपा हुआ रहता है।
rm file-name rm -Rf folder-name Example :- file name -hello.sh folder name - hii rm hello.sh rm -Rf hii
ये जो ऊपर कमांड बताये है उससे कोई भी चीज delete किया जा सकता है rm file-name इससे कोई भी फ़ाइल delete कर सकते हो और rm -Rf folder-name ये कमांड से कोई भी फोल्डर को सरलता से हटा सकते हो अर्थात delete कर सकते हो।
git clone link
Example :- git clone https://github.com/rooted-cyber/H-Cam
ये जो ऊपर लिंक दिए git clone link तो इससे कोई भी tool इनस्टॉल कर सकते हो कोई भी tool इनस्टॉल करना रहता है तो उस tool का link ज्ञात करना होगा फक्र git clone link कर के इनस्टॉल होगा।
./file-name.sh
.sh file-name.sh bash file-name.sh
ये जो ऊपर तीन कमांड बताये है वो सब से .sh वाला फ़ाइल run होता है कुछ उदाहरण भी नीचे दे देते है।
Example:-
./file.sh sh file.sh bash file.sh
ऊपर जितना उदाहरण दिए वो सब कमांड से उस तरह run कर सकते हो अर्थात चला सकते हो और यदि permission denied बोले तो जो नीचे कमांड दे रहे है वो प्रयोग करना फिर नही बोलेगा permission denied
chmod 700 *
chmod 700 *
chmod 700 file-name chmod -Rf folder-name
ऊपर में जो तीन कमांड दिए है वो सब तब प्रयोग करना होता है जब कोई फ़ाइल चलाने में कोई त्रुटि हो जैसे कुछ में permission denied लिखता है तब chmod 700 file-name करना है उससे वो समस्या दूर हो जाता है और इसका मुख्य कार्य है कोज भी फ़ाइल का अनुमति बदलना अर्थात ये करने से वो फ़ाइल का अनुमति बदल जाता है जिसके कारण permission denied नही लिखता है और यदि एक साथ सभी फ़ाइल का अनुमति बदलना है तो chmod 700 * ये करने से एक साथ ही सारा फ़ाइल का अनुमति बदल जायेगा और यदि कोई फोल्डर का अनुमति बदलना हो तो chmod -Rf 700 folder-name इससे कोई भी फोल्डर का अनुमति बदल जायेगा।
python file-name.py python2 file-name.py python3 file-name.py Example :- demo.py है उसे चलना है। python demo.py python2 demo.py python3 demo.py
ऊपर जो कमांड है उससे .py वाला फ़ाइल चलता है उसमें उदाहरण भी दिए है देखो।
cp -f file-name location cp -Rf folder-name location Example :- file name - test.sh folder name - Termux cp -f test.sh /sdcard cp -Rf Termux /sdcard
उपर में जो दो कमांड बताये है उससे फ़ाइल पर फोल्डर copy कर सकते हो उदाहरण भी दे दिए है देखो और अपना Termux में प्रयास कर के देखो समझ आ जायेगा। cp -f test.sh /sdcard इससे test.sh फ़ाइल copy हो जाएगा /sdcard में यदि कंही ओर copy करना रहे तो /sdcard के स्थान पर दूसरा स्थान दाल दो और इसी तरह फोल्डर भी copy होगा उसका कमांड है cp -Rf Termux /sdcard ये कमांड से फोल्डर होगा।
यदि ऊपर का सारा कमांड समझ आ गया होगा तो ये देखो और पढो इसमे हम बताएंगे कि कोई tool कैसे इनस्टॉल करना है हम एक ही बार मे सारा कमांड लिख देते है और नीचे सब कमांड का अर्थ पुनः बताएंगे।
apt update apt upgrade apt-get install git git clone https://github.com/rooted-cyber/H-Cam cd H-Cam bash setup.sh
ऊपर जितना कमांड बताये वो सब से H-Cam इनस्टॉल होगा । सबसे पूर्व में देखो apt update ओर apt upgrade है और हम उपर बता दिए है ये कमांड आरम्भ में करना आवस्यक होता है ।
फिर इनस्टॉल किये git package apt-get install git से ऊपर हम ये भी बताए है कि git कैसे इनस्टॉल करना है या कोई भी package कैसे इनस्टॉल करना है।
git इनस्टॉल करने के पश्चात हम git clone link डाले है इससे tool इनस्टॉल होगा हम ऊपर में git का प्रयोग करना भी बताए है।
इसके पश्चात cd H-Cam किये है ऊपर हम cd का अर्थ भी बताए है कि cd से कोई भी फोल्डर के अंदर जा सकते हो यंहा पर H-Cam फोल्डर है इसलिए हम cd H-Cam किये है यदि दूसरा नाम का फोल्डर होता तो वही नाम डालते।
इसके पश्चात हम bash setup.sh किये है हम ऊपर बताये है कि .sh फ़ाइल कैसे चलना है हम bash setup.sh किये है यंहा पर sh ओर ./ भी कर सकते हो और ऊपर ये भी बताए है कि ऐसे में कोई त्रुटि दे permission denied कस तो chmod का प्रयोग करना है ऊपर बताये है अच्छे से देख लो।
जितना भी ऊपर बताये है वो सब एक बार termux में प्रयास करो सब समझ मे आ जायेगा।
0 Comments